"त्यागिनी सीता का मौन प्रश्न"नवीन सिंह राणा की कलम से # नारी वेदना #अन्याय #



त्यागिनी सीता का मौन प्रश्न"
नवीन सिंह राणा की कलम से 

 बार बार सीता मैया को ही, 
क्यों देनी पड़ी अग्नि परीक्षा,
किया इतना बलिदान जिसने,
फिर भी न हुई उनकी सुरक्षा।
पति के प्रण के खातिर जिसने,
छोड़ महल पति धर्म निभाया,
पति सेवा ही उनको प्रिय,
महलों का सुख न कभी भाया।
लंकेश भी डिगा न सका जिसका शतित्व,
प्रतिपल श्री राम का ध्यान लगाया,
जाने क्यों तब भी लंका से आने पर,
फिर श्री राम ने अग्नि परीक्षा से जी दुखाया।
अग्नि परीक्षा देने पर भी,
अयोध्या में  न हुआ प्रजा को विश्वास,
तपस्विनी सीता मैया को फिर,
निष्ठुर समय ने  पहुंचाया वनवास।
कदम कदम पर समाज क्यों,
लेता नारी की ही परीक्षा,
भले न कर सके अपने बल से,
नारी शक्ति की असुरों से रक्षा।
पाकर वनवास फिर जिसने,
पाए अनगिनत कष्टों के प्रहार,
लव कुश के लालन पालन में,
न निकली कभी मन से कहार।
अश्वमेघ के अश्व की खातिर,
जब श्री राम कानन में आए।
सीता मैया के सामने ही,
पति और पुत्र जिसके टकराए।
उस पीड़ा को जाने कैसे,
उस तपस्विनी ने झेला होगा,
देख इस संकट को तब,
भाग्य भी जाने कितना रोया होगा।
तत्पश्चात भी सीता मैया को,
अग्नि परीक्षा फिर देनी पड़ी,
उस पति व्रता नारी को फिर,
हृदय की पीड़ा झेलनी पड़ी।
कब तक देती मां सीता ही अग्नि परीक्षा,
क्या यह सामाजिक अन्याय नहीं था,
क्या हर युग में नारी ही दे परीक्षा,
पुरुष क्या हमेशा दुग्ध सा निर्मल,
क्यों होते अत्याचार हर युग में,
जबकि गंगा वही हर युग में अविरल।
पूछता हूं मैं जन जन से,
क्या यह अन्याय कभी थमेगा,
या होगी चीत्कार हर युग में,
जिसे सारा इतिहास सुनेगा, जिसे सारा इतिहास सुनेगा।
🖋️नवीन सिंह राणा  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*भावुक अपील –राणा थारू समाज के एक बच्चे की आंखों की रोशनी बचाइए* 🙏🖋️By Naveen Singh Rana #Rana Tharu #help #support #Rana Tharu yuva jagrti samiti #Rana Tharu parisad #

तराई की आत्मकथा और राणा थारू समाज

राणा थारु परिषद: एक गौरवशाली यात्रा