Mother's day 2024 मातृ दिवस: एक विमर्श written and published by Naveen Singh Rana
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं Written and published by Naveen Singh Rana मां शब्द विशाल है जिसमे बसा संसार। मां से जीवन मिलता महिमा है अपार।।1।। मां ही है जननी , मां ही ह्रदय से लगाकर , स्नेह है लुटाती।। मां ही है रक्षक , तलवार उठाकर भी मां , लाल को है पुचकारती।। मां ही है गुरु , ज्ञान देकर गोद में , जीवन है सवारती।।3।। मां शब्द विशाल है साक्षात देवी की मिशाल है । वेदों ने भी मां को , स्वर्ग से बढ़ कर कहा। मां ही है वह जिसने , सुख देकर दुःख सहा ।। इस देवी जैसी मां का सम्मान हर नंदन करे। वात्सल्य मय मां का आओ चरण वंदन करे ।। आओ चरण वंदन करे।।4।। वाकई मे मां एक ऐसा शब्द है जो हृदय के गहराइयों से निकल कर असीम वात्सल्य मई ममता से सराबोर कर देता है, ब वेदों और पुराणों में मां शब्द की इतनी अधिक व्याख्या की गई है जिसे शब्दों में यहां लिख पाना संभव नहीं है। मां का अर्थ सिर्फ जन्म देने वाली मां से नही है ,मां तो वह भी है जो पालन पोषण करती है, मां वह भी है जो ममता लुटाती है, मां वह भी है...