मेधावी छात्र छात्रा सम्मान समारोह परिचय एवम नामांकन प्रक्रिया वर्ष 2024
https://ranatharuyuvajagritisamiti.blogspot.com/2024/05/2024.html आप सभी को अवगत कराया जाता है कि राणा थारू युवा जागृति समिति द्वारा राणा थारू समाज के युवाओं के उज्जवल भविष्य हेतु उनके मार्गदर्शन एवम प्रोत्साहन हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, उन्हीं कार्यक्रमो में मेधावी छात्रों के उत्साहवर्धन एवममार्गदर्शन हेतु मेधावी छात्र छात्रा सम्मान समारोह प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। जिसमे इस वर्ष राणा थारु युवा जागृति समिति सम्मान समारोह में कुल 100 छात्र छात्राओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है जो निम्न प्रकार है : 1: सीबीएसई बोर्ड के छात्र हाईस्कूल व इंटर से 20-20 कुल 40 छात्र छात्राएं 2:उत्तराखंड /उत्तर प्रदेश बोर्ड के हाई स्कूल एवं इंटर से 30-30 कुल 60 छात्रछात्राएं 3: अलग अलग मेरिट के आधार पर चयन प्रक्रिया। 4: दोनों बोर्ड के कक्षाओं की टॉप छात्रों को चयनित करके मेरिट लिस्ट से सिलेक्शन। 5 :- *मेरिट लिस्ट में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र/छात्रा को समिति द्वारा नकद प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी...