Holi Milan smaroh 2024 होली मिलन समारोह 2024
होली मिलन समारोह वर्ष 2024


। राणा थारू युवा जागृति समिति के संस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी श्री डिल्लू सिंह राणा जी ने व्यक्तिगत रूप से 500 _ 500 रूपए की धनराशि उत्साह वर्धन हेतु प्रदान की।


समिति अध्यक्ष महोदय जी द्वारानिशित को ₹ 18501 का चेक देते हुए।
श्री भुवन सिंह राणा जी के कर कमलों द्वारा श्री चरणजीत सिंह प्रमुख वा भूड़ होली टीम को।
श्रीमती पुष्पा राणा जी द्वारा महुअट होली टीम को सम्मान राशि वा स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए।

आज दिनांक 24 मार्च 2024 को राणा थारू युवा जागृति समिति संबद्ध राणा थारू युवा मंच द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन मंच कार्यालय पार्वती मंडप कंजाबाग के परिसर में किया गया।
कार्यक्रम आरंभ
होली कार्यक्रम पूर्व सुनिश्चित रूपरेखा अनुसार नियत समय पर आरंभ हुआ। जिसमे कार्यक्रम का संचालन श्री.. नवीन सिंह राणा एवम दुष्यंत सिंह...... द्वारा निम्न पंक्तियों से श्री गणेश किया गया
ये फागुन की बहारे हैं
दिलों को खोल देगें हम।
ये रंगो का मौसम है,
राज सबका खोल देगें हम।
बहुत आसान है पहाड़ों से खड़ा होना।
तुम बादल बनकर बरसे तो, अबीर गुलाल घोल देगें हम।
और इन पंक्तियों के बाद सभी उपस्थित अतिथियों को अबीर गुलाल रंग लगाया गया। और होली की शुभ कामनाएं अर्पित की गई।
दीप प्रज्वलन कार्यक्रम
उसके बाद मुख्य अतिथि के रुप में भुवन सिंह राणा जी, श्रीमती पुष्पा राणा, श्री सोबरन सिंह राणा, वा समिति सदस्य श्री राजवीर सिंह राणा, श्री दिल्लू सिंह राणा, श्री सुरजीत सिंह राणा, श्री घनस्याम सिंह राणा, श्री मुकेश सिंह राणा श्री वास्तव सिंह राणा,आदि द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का आरंभ किया गया ।
वैचारिक उदभोदन
श्रीमती पुष्पा राणा जी द्वारा होली के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, साथ ही उन्होंने इस समय राणा समाजसे ज्वलंत मुद्दों पर काम करने हेतु आहवान किया।
होली नृत्य की प्रस्तुति
उसके बाद गांव महुअट वा भूड़ गांव की होली होल्यारों ने सुन्दर तरीके से संस्कृतिक व पारंपरिक वेशभूषा में होली का प्रदर्शन किया जो बेहतरीन रहा।
होली कार्यक्रम कोचुलबुली शायरी से रंगीन बनाना
श्री रमेश सिंह राणा उद्यान विभाग पीलीभीत गांव कुआंखेड़ा जिन्होंने अपनी चुलबुली कविताओं वा शायरी से कार्यक्रम की रौनक बड़ा दी।
निशित राणा का ताई क्वांडो खेल का प्रर्दशन व सहयोग राशि द्वारा सम्मान
होली टीमों का सामूहिक प्रदर्शन
उसके बाद दोनो होली टीम द्वारा सामूहिक रूप से होली खेली गई जिसमे समिति सद्स्यों ने भी होली गुलाल संग होली के गीतों के थिरक कर आनंदलिया।
सूक्ष्म जलपान व्यवस्था
कार्यक्रम के मध्य हल्का जलपान की व्यवस्था समिति द्वारा की गई जिसमे सब्जी पूड़ी सलाद की व्यवस्था की गई।
श्रीमान dillu जी द्वारा 500रूपया की धनराशि भूड़ टीम को देते हुए

होली टीम के साथ समिति सद्स्यों का फोटो
समिति द्वारा निशित को सहयोग राशि भेंट करते हुए
सम्मान राशि वा स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए
अथीतियो को स्मृति चिन्ह
कार्यक्रम के अंत में आमंत्रित अथिति जन को समिति के पदाधिकारी सद्स्यों ने स्मृति चिन्ह भेंट किया
श्री राजबीर सिंह राणा जी द्वारा श्री भुवन सिंह राणा जी को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए।
कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा
कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष महोदय राजवीर सिंह राणा ने कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।
राणा थारू युवा जागृति समिति के सदस्य
इन सभी सदस्यों ने कार्यक्रम को रूपरेखा अनुसार संपन्न कराने में अपनी भूमिका निभाई।
निशित को सहयोग राशि एवम सम्मान
हमारे आजीवन सदस्यो द्वारा निशित के लिए जो धनराराशि सहयोग रुप में दी गई उसे समिति की तरफ चेक के माध्यम से निशित को दिया गया जिसमे निम्न साथियों ने सहयोग राशि जमा की ।जैसा कि निशित राणा जिसकी उम्र 11 वर्ष है जिसने ताइक्वांडो खेल में राष्ट्रीय स्तर पर सब जूनियर गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
1 श्रीमती पुष्पा राणा ₹1100
: 2 श्री राम किशोर राणा ₹1000
4: श्री दुष्यंत सिंह राणा ₹1000हो
5: श्री गोपाल सिंह राणा ₹1000
6: श्री सुभाष सिंह राणा प्रिंसिपल जीआईसी jhankat ₹1000
7: श्री उत्तम सिंह राणा ₹1001
8: श्री सुरेश सिंह राणा खेतालसंडा खाम ₹1000
9: श्री घनशयाम सिंह राणा ₹1000
10: श्री मुकेश सिंह राणा ₹1000
11:श्री कुलदीप सिंह राणा ₹1100
12: श्री विनोद सिंह राणा ₹600
13: श्री ब्रह्मपाल सिंह राणा ₹1100
14:श्री रमेश सिंह राणा ₹1000
15:श्री अनुज सिंह राणा ₹1000i
16:श्री सीताराम सिंह राणा ₹1000
17:श्री देव सिंह राणा दिल्ली ₹201
18:श्री आनन्द सिंह राणा ₹500
19:श्री सुरजीत सिंह राणा ₹1001
20: श्री प्रदीप सिंह राणा ₹1000
होली मिलन कार्यक्रम हेतु सहयोग राशि
होली मिलन कार्यक्र हेतु सहयोग राशि राणा थारू युवा निम्न दानदाताओ ने अपने कोष से समिति को सहयोग राशि प्रदान की है समस्त राणा थारू युवा जागृति समिति परिवार आप सभी का हार्दिक आभार व्यक्त करता है
1:: श्री महावीर सिंह राणा ,ग्राम :देवरी ,कार्यरत स्थल: छत्तीसगढ़ विभाग: पुलिस पद : पुलिस निरीक्षक ,सहयोग राशि:,₹ 2100/-
2: श्री ब्रजेश सिंह राणा ,ग्राम: झनक ट ,विभाग: मर्चेंट नेवी ,सहयोग राशि:₹600/-
3: सचिन सिंह राणा ,ग्राम: नोगवा पटिया ,कार्यरत स्थल: बरेली ,विभाग: education केंद्रीय विद्यालय ,सहयोग राशि:2100/
3: श्रीमती पुष्पा राणा
वरिष्ठ प्रबंधक केनरा बैंक लखनऊ
ग्राम: भूडा
सहयोग राशि रु 3100 रूपए
4: श्री मदन सिंह राणा
ग्राम:नागवा ठग्गू
सहयोग राशि 1000रुपया
5:, श्री गुरदीप सिंह राणा, इंटर कॉलेज वमनसवाल ,अल्मोड़ा ( नौसर, खटीमा)
होली महोत्सव हेतु 1000 रू सहयोग राशि
6: श्री कुलदीप सिंह राणा जी
पीसीएस अधिकारी
उत्तरप्रदेश (नोसर पटिया)
सहयोग राशि ₹1000
7: श्री भुवन सिंह राणा पूर्व ब्लॉक प्रमुख
सितारगंज
सहयोग राशि₹ 1000
8 श्री डिल्लू सिंह राणा
एमडी पार्वती मंडप एवम वैष्णव खाद भंडार कंजाबाग
सहयोग राशि ₹1000 (पुरूस्कार रूप में होली टीम को)
साथियों मैंने होलीमिलन कार्यक्रम को शब्दों में पिरोने का प्रयास किया है आप सभी से निवेदन है कि इसमें सुधार करने हेतु आपके सुझाव आमंत्रित हैं आप कॉमेंट बॉक्स में जाकर कॉमेंट कर सकते हैं। धन्यवाद
नवीन सिंह राणा
🙏🙏