माघी महोत्सव 2026 —थारू अस्मिता , जागरूकता और सामुदायिक सशक्तिकरण का महापर्व गांव बर्दिया बहराइच
माघी महोत्सव 2026 —थारू अस्मिता , जागरूकता और सामुदायिक सशक्तिकरण का महापर्व गांव बर्दिया बहराइच
🖊️नवीन सिंह राणा
खटीमा ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड
थारू समाज जो कुमायूं के तराई से लेकर उत्तर प्रदेश, बिहार और नेपाल तक एक विस्तृत क्षेत्र में फैला हुआ है, जो आज अपनी अस्मिता, अधिकारों, सांस्कृतिक आदि की सामूहिक सुरक्षा हेतु एक मंच पर संगठित हो रहा है जो अब इनकी जागरूकता का परिचायक है, और समय की आवश्यकता है। इसी लक्ष्य की पूर्ति हेतु दिनांक 9,10, 11जनवरी 2026 को गांव बर्दिया के बर्दिया खेल कूद मैदान,बहराइच की पावन भूमि पर माघी महोत्सव का आयोजन गांव की थारू जन जागरूकता समिति द्वाराक्षेत्र महिपुरवा में किया गया ,जिसमें सम्पूर्ण भारत वर्ष में रहने वाले थारू समाज के समस्त संगठनों के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य थारू समाज में जागरूकता, वर्तमान परिदृश्य में मुख्य चुनौतियां और उनका समाधान, सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण, अपने अधिकारों के प्रति जागरूक, शिक्षा और रोजगार हेतु प्रयास, उच्च प्रशासनिक पदों में युवाओं का चयन कैसे, फर्जी जनजाति से बचाव, और उनसे होने वाले दुष्प्रभाव,का संदेश जन जन तक कैसे पहुंचे और साथ ही समाज के उन लोगों से समाज हित हेतु सहयोग प्राप्त करना जो थारू समाज को संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों के बल पर रोजगार प्राप्त कर आर्थिक रूप से सशक्त हो गए हैं।
इस कार्यक्रम के प्रथम दो दिवसों में खेल कूद प्रतियोगिताएं सम्पन्न की गई और अंतिम दिवस पर चिंतन बैठक, सम्मान समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। खटीमा से सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु बंटी राणा जी की टीम ने इस समारोह को चार चांद लगा दिए।
कार्यक्रम में आमंत्रित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने थारू समाज को विकास की राह पर ले जाने हेतु विचार व्यक्त किएऔर समाज के लोगों से संगठित और शिक्षा के प्रति, अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने का आह्वान किया। खटीमा उत्तराखंड से राणा थारू परिषद के अध्यक्ष श्री दान सिंह राणा, गोपाल सिंह राणा चांदा, राणा थारू युवा जागृति समिति से कार्यालय सचिव नवीन सिंह राणा, ऑडिटर व कार्यकारणी सदस्य राणा थारू परिषद कैप्टन सुरजीत सिंह राणा प्रवक्ता राधेहरि इंटर कॉलेज टनकपुर, रामकुमार सिंह राणा, दीवान सिंह राणा सेवानिवृत्त स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,महाराज गंज से विजय बहादुर चौधरी अध्यक्ष मूल आदिवासी जनजाति कल्याण संस्था संपूर्ण भारत, राकेश चौधरी अध्यक्ष थारू जनजाति सेवा समिति, दिनेश कुमार मीडिया प्रभारी, राजेश कुमार, सरवन कुमार उप कोषाध्यक्ष, कल्लू राम, श्री बेचन चौधरी, जिला अध्यक्ष बहराइच ,श्री श्रवण कुमार- कोषाध्यक्ष ,श्री राज कुमार-प्रवक्ता और राजेश कुमार "महामंत्री ,श्री प्रदीप कुमार, राम भरत चौधरी, कन्हैया लाल थारू बलई गांव, श्याम प्यारेजी कानून गो, कीर्तन कुमार ssb, प्रदीप कुमार शिक्षक, आदि समिति के सदस्य , कर्मचारी और गांव बासी जनों ने उपस्थिति होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी सहभागिता प्रदान की। इस कार्यक्रम की कुछ झलकियां नीचे दी गई है
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिन समिति कार्यकर्ताओं की विशेष भूमिका रही वे निम्न प्रकार से हैं
थारू जन जागरूकता समिति बहराइच के पदाधिकारियों के पदनाम
1 जिला अध्यक्ष, श्री बेचन चौधरी, रमपुरवा
2 महामंत्री, श्री करन सिंह,बिशुना पुर
3 सह महामंत्री श्री, राजेश कुमार, फकीर पुरी
4 कोषाध्यक्ष,श्री श्याम प्यारे, फकीर पुरी
5 सह कोषाध्यक्ष श्री श्रवण कुमार फकीर पुरी
संगठन महामंत्री
6 श्री श्याम लाल प्रधान बर्दिया
7 श्री ज्वाला प्रसाद कोहली
8 श्री राम फेरन धर्मापुर
9 जितेन्द्र कुमार धर्मा पुर
10 श्री राम मिलन बिशुना पुर
संस्कृति मंत्री
11 विजय कुमार फकीर पुरी
12 पंकज कुमार फकीरपुरी
खेल मंत्री
13श्री श्याम पाल बर्दिया
मीडिया प्रभारी
14 श्री दिनेश कुमार सोहनी
15 मनोज कुमार फकीर पुरी
16 कल्लू राम बर्दिया
ऑडीटर
17श्री सीताराम धर्मापुर
19 श्री कीर्तन कुमार फकीरपुरी
प्रवक्ता
20 श्री विजय पाल रमपुरवा
21 श्री राज कुमार फकीरपुरी
सलाहकार
22 श्री प्रदीप कुमार फकीरपुरी
23 श्री राम किशुन बर्दिया
24 रामू हरैया
25 श्री अनिल कुमार रमपुरवा
26 राम कुमार रमपुरवा
27 बसंत लाल प्रधान बिशुना पुर
28 श्री राजेन्द्र कुमार बिशुना पुर
संरक्षक
29 श्री कन्हैया लाल सोहनी
30 श्री सीताराम (भू,तू,प्र,) बर्दिया
31 श्री श्याम लाल बर्दिया
32 श्री कल्लू राम (भू.तू.प्र.)बिशुना पुर
33 श्री भोंदू राम (भू. तू. प्र.)बिशुना पुर
34 श्री मदनलाल (भू. तू. प्र.)फकीरपुरी
कार्यक्रम को अपने शब्दों में पिरोने का कार्य लेखक ने अपने अनुभव और कार्यक्रम संचालक सदस्यों से संवाद के माध्यम से प्राप्त जानकारी के आधार पर प्रयास किया है यदि आप इसे और बेहतरीन बनाने में अपनी भूमिका निभाना चाहते हैं तो हमारा मार्गदर्शन कर सकते हैं, यदि आपको पोस्ट पसंद आए तो कमेंट करें।धन्यवाद
राणा संस्कृति मंजूषा की प्रस्तुति
नवीन सिंह राणा
टिप्पणियाँ