राणा थारू युवा जागृति समिति का अभिन्न अंग: निगरानी कमेटी
राणा थारू युवा जागृति समिति का अभिन्न अंग: निगरानी कमेटी Written,edited and Submitted by Naveen Singh Rana परिचय: राणा थारू युवा जागृति समिति की स्थापना करने से पूर्व इस बात का बारीकी से अध्ययन करना जरूरी था कि समिति कैसे मजबूत हो, इस हेतु कई समितियों के बायलॉज का गम्भीरता पूर्वक अध्यन किया गया, जिसमे कई ऐसे दस्तावेज भी थे जो बहुत अच्छा करने का प्रयास भी कर रहे थे। उन्हीं सभी दस्तावेज का अध्ययन कर समिति को मजबूती प्रदान करने हेतु निगरानी समिति की कल्पना कर उसे धरातल पर उतारने का प्रयास किया गया व वैधानिक रूप से उसे शसक्त बनाने हेतु असीम शक्ति प्रदान की गई। जिसे राणा थारू युवा जागृति समिति में रथयुजस निगरानी समिति के नाम से जाना जाता है। निगरानी समिति के सदस्य: प्रारम्भ में रथयुजस निगरानी समिति में सदस्यों की संख्या 8रखी गई थी जिसमे चार सदस्य स्थाई आजीवन व चार सदस्य अस्थाई रखे गए थे। लेकिन परिस्थितियों को देखते हुए इसमें चार सदस्यों को और बढ़ा दिया गया व सभी पद स्थाई रूप से कर दिए गए। जिससे कुल सदस्यों की संख्या 12 हो गई। भविष्य में निगरानी समिति के सदस्यों को बढ़ाने पर कोई व...