संदेश

सम्मान समारोह लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मेधावी छात्र छात्रा सम्मान समारोह परिचय एवम नामांकन प्रक्रिया वर्ष 2024

चित्र
https://ranatharuyuvajagritisamiti.blogspot.com/2024/05/2024.html       आप सभी को अवगत कराया जाता है कि राणा थारू युवा जागृति समिति द्वारा राणा थारू समाज के युवाओं के उज्जवल भविष्य हेतु उनके मार्गदर्शन एवम प्रोत्साहन हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, उन्हीं कार्यक्रमो में मेधावी छात्रों के उत्साहवर्धन एवममार्गदर्शन हेतु मेधावी छात्र छात्रा सम्मान समारोह प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। जिसमे इस  वर्ष राणा थारु युवा जागृति समिति  सम्मान समारोह में कुल 100 छात्र छात्राओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है जो निम्न प्रकार है : 1: सीबीएसई बोर्ड के छात्र हाईस्कूल व इंटर से 20-20  कुल 40 छात्र छात्राएं  2:उत्तराखंड /उत्तर प्रदेश बोर्ड के हाई स्कूल एवं इंटर से 30-30 कुल 60 छात्रछात्राएं  3: अलग अलग मेरिट के आधार पर चयन प्रक्रिया।  4: दोनों बोर्ड के कक्षाओं की टॉप छात्रों को चयनित करके मेरिट लिस्ट से सिलेक्शन। 5 :- *मेरिट लिस्ट में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र/छात्रा को समिति द्वारा नकद प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी...

जागरुकता बैठक 2020

 राणा थारू युवा मंच ने नशे के खिलाफ बनाई रणनीति, किया जागरूक जैसा कि आज नशे की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है जिसमे युवा वर्ग इस जानलेवा घातक आदत का शिकार बनता जा रहा है जो कहीं न कही राणा थारू समाज के साथ साथ सम्पूर्ण समाज के लिए सही नहीं है क्योंकि आज के यही युवा कल के देश के भविष्य हैं इन पर ही कल का भविष्य टिका है यदि युवा वर्ग ही इस जहर से नष्ट हो जायेगा तो एक मजबूत समाज, समृद्ध समाज और समृद्ध राष्ट्र की कल्पना कर पाना संभव नहीं है इसीलिए युवाओं के प्रोत्साहन वा मार्गदर्शन के उद्देश्य से ही इस संघठन का गठन किया गया था और इस ओर हमेशा तत्पर रहता है।थारु युवा मंच ने एक गोष्ठी कर नशे के खिलाफ अभियान चलाने का संकल्प लिया। शुक्रवार को कंजाबाग रोड स्थित मंच के कार्यालय में पदाधिकारियों ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच अध्यक्ष राजवीर सिंह और संचालन संगठन मंत्री मोले राना ने किया। रमीता राना और राजनंदिनी ने घरेलू हिंसा पर विचार रखे जबकि पूजा राना ने महिला सशक्तीकरण पर चर्चा की। वहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी डिल्लू राना, नवीन सिंह, सुरजीत सिंह, वास्ताव सिंह, मनोज सिंह,ज्य...