मेधावी छात्र छात्रा सम्मान समारोह परिचय एवम नामांकन प्रक्रिया वर्ष 2024
आप सभी को अवगत कराया जाता है कि राणा थारू युवा जागृति समिति द्वारा राणा थारू समाज के युवाओं के उज्जवल भविष्य हेतु उनके मार्गदर्शन एवम प्रोत्साहन हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, उन्हीं कार्यक्रमो में मेधावी छात्रों के उत्साहवर्धन एवममार्गदर्शन हेतु मेधावी छात्र छात्रा सम्मान समारोह प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है।
जिसमे इस वर्ष राणा थारु युवा जागृति समिति सम्मान समारोह में कुल 100 छात्र छात्राओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है जो निम्न प्रकार है :
1: सीबीएसई बोर्ड के छात्र हाईस्कूल व इंटर से 20-20 कुल 40 छात्र छात्राएं
2:उत्तराखंड /उत्तर प्रदेश बोर्ड के हाई स्कूल एवं इंटर से 30-30 कुल 60 छात्रछात्राएं
3:अलग अलग मेरिट के आधार पर चयन प्रक्रिया।
4: दोनों बोर्ड के कक्षाओं की टॉप छात्रों को चयनित करके मेरिट लिस्ट से सिलेक्शन।
5 :- *मेरिट लिस्ट में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र/छात्रा को समिति द्वारा नकद प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
6: अन्य को समिति द्वारा निर्धारित मेडल, सर्टिफिकेट आदि भेंट स्वरूप प्रदान किए जाएंगे।
7: विशेस आकर्षण में श्रेष्ठ कोचिंग संस्थान के श्रेष्ठ कोच के द्वारा कैरियर काउंसलिंग की व्यवस्था की जायेगी जिसमे वे छात्र छात्रा भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं जिनका नाम मेरिट लिस्ट में शामिल नही हो पाता है।
8: इसके अलावा वे छात्र छात्रा भी कैरियर काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं जो उच्च शिक्षा में अध्ययन कर रहे हैं वा किसी प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं और कैरियर काउंसलिंग का लाभ लेना चाहते हैं ।जिन्हे रजिस्ट्रेशन की अवस्यकता नही है।
9: यदि आप राणा थारू युवा जागृति समिति एजुकेशनwhtsup ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो लिंक में क्लिक कर जुड़ सकते हैं राणा थारू युवा जागृति समिति एजुकेशन
10: कार्यक्रम का आयोजन 9जून 2024 को थारू विकास भवन भूड़ खटीमा में किया जाएगा।
11: कार्यक्रमस्थल में प्रवेश प्रातः 9बजे से आरंभ होंगे।
12: कार्यक्रम स्थल वा कार्यक्रम की गरिमा बनाए रखने का सभी प्रतिभागी प्रयाश करेंगे ऐसी आशा है।
13: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म सिर्फ राणा थारू समाज के युवाओं का ही स्वीकार किए जायेंगे।
यदि आप हाई स्कूल या इंटर मीडिएट बोर्ड परीक्षा में इस वर्ष शामिल हुए हैं तो नीचे दिए गए गूगल लिंक पर क्लिक करके किया जा सकता है जो अनिवार्य है
https://forms.gle/2JiyWmUHqKRVsAwZ7
पंजीकरण के लिए नीचे "ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन" लिखे पर नीली लाइन टच करें
क्लिक करे
☑️Open with Google Chrome
☑️fill out your details
☑️ submit your form
👍👍👍👍👍
Your registration done 👍
आप इस विषय में और अधिक जानकारी एवम मार्गदर्शन हेतु नीचे दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं अथवा कॉमेंट बॉक्स में जाकर कॉमेंट कर सकते हैं। Vastav Singh
☎️ 9917383371
आशा है उपरोक्त जानकारी प्राप्त होने पर आप सभी हमे अधिक से अधिक छात्र छात्राओं तक इस सन्देश को प्रसारित करने मेंसहयोग प्रदान करेंगे ताकि कोई भी मेधावी छात्र छात्रा इस सम्मान समारोह से वंचित न रह जाए। यदि कोई भी छात्र छात्रा इससे छूट जाता है तो हमारा मिशन शिक्षित एवम सफल राणा समाज एक बदलाव की ओर लक्ष्य तक नही पहुंच सकेगा। यदि आप कोई सुझाव या सवाल पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में जाकर कॉमेंट कर सकते हैं।
धन्यवाद
नवीन सिंह राणा
लेखन एवम संपादन प्रभारी
राणा थारू युवा जागृति समिति