जागरुकता बैठक 2020

 राणा थारू युवा मंच ने नशे के खिलाफ बनाई रणनीति, किया जागरूक

जैसा कि आज नशे की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है जिसमे युवा वर्ग इस जानलेवा घातक आदत का शिकार बनता जा रहा है जो कहीं न कही राणा थारू समाज के साथ साथ सम्पूर्ण समाज के लिए सही नहीं है क्योंकि आज के यही युवा कल के देश के भविष्य हैं इन पर ही कल का भविष्य टिका है यदि युवा वर्ग ही इस जहर से नष्ट हो जायेगा तो एक मजबूत समाज, समृद्ध समाज और समृद्ध राष्ट्र की कल्पना कर पाना संभव नहीं है इसीलिए युवाओं के प्रोत्साहन वा मार्गदर्शन के उद्देश्य से ही इस संघठन का गठन किया गया था और इस ओर हमेशा तत्पर रहता है।थारु युवा मंच ने एक गोष्ठी कर नशे के खिलाफ अभियान चलाने का संकल्प लिया। शुक्रवार को कंजाबाग रोड स्थित मंच के कार्यालय में पदाधिकारियों ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच अध्यक्ष राजवीर सिंह और संचालन संगठन मंत्री मोले राना ने किया। रमीता राना और राजनंदिनी ने घरेलू हिंसा पर विचार रखे जबकि पूजा राना ने महिला सशक्तीकरण पर चर्चा की। वहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी डिल्लू राना, नवीन सिंह, सुरजीत सिंह, वास्ताव सिंह, मनोज सिंह,ज्योति राना, रामकिशोर सिंह राना, एडवोकेट दीपू राना, त्रिवेदी राना, महेश राना, लाल सिंह, हरीश सौन आदि थे।

यह बैठक राणा थारू युवा जागृति समिति द्वारा वर्ष 2020 को 26 जनवरी अर्थात गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित की गई थी।



संकलन कर्ता

नवीन सिंह राणा 





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*भावुक अपील –राणा थारू समाज के एक बच्चे की आंखों की रोशनी बचाइए* 🙏🖋️By Naveen Singh Rana #Rana Tharu #help #support #Rana Tharu yuva jagrti samiti #Rana Tharu parisad #

तराई की आत्मकथा और राणा थारू समाज

राणा थारु परिषद: एक गौरवशाली यात्रा