राणा थारू युवा जागृति समिति द्वारा मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह का आयोजन*9जून2024*published by Naveen Singh Rana
**राणा थारू युवा जागृति समिति द्वारा मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह का आयोजन* 9 जून 2024*
Published by Naveen Singh Rana
*खटीमा, 9 जून 2024:* राणा थारू युवा जागृति समिति ने आज एक भव्य मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि और अति विशिष्ट अतिथियों द्वारा सामूहिक दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष श्री दिल्लू सिंह ने कार्यक्रम की उद्घोषणा की और सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया।
समारोह में अतिथियों का स्वागत बैच अलंकरण द्वारा किया गया। समिति के प्रवक्ता ने समिति के कार्यों और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला, जबकि विभिन्न वक्ताओं ने मेधावी छात्रों को मार्गदर्शन हेतु अपने विचार प्रस्तुत किए। वक्ताओं में श्री सुभाष सिंह राणा, प्रधानाचार्य झनकट खटीमा; श्री महेश सिंह राणा, प्रधानाचार्य जीआईसी चलथी चम्पावत; और मुख्य अतिथि श्रीमती पुष्पा राणा शामिल थे।
हंस वाहिनी के कोच अवतार सिंह राणा ने कैरियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया और श्री सचान सर, पैरामेडिकल साइंस हल्द्वानी द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया गया। इस अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चे आयुष सिंह राणा ने "छनक उठे पांव कि पायलिया" गीत पर अपनी प्रतिभा का जादू दिखाया, जिसने सभी का मन मोह लिया।
समारोह में सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। विशेष रूप से सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले शुभम सिंह राणा, आयुसी राना, हर्षिका राना और प्रियांशु सिंह राणा को प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद सभी अतिथियों, स्पॉन्सर और दानदाताओं को स्मृति चिह्न और सॉल भेंट की गई।
समिति के अध्यक्ष श्री दिल्लू सिंह ने अंत में सभी का आभार व्यक्त किया। मंच का संचालन नवीन सिंह राणा और श्री सुरजीत सिंह राणा ने बेहतरीन तरीके से किया। इस अवसर पर श्री कुलदीप सिंह पीसीएस, दान सिंह राणा (अध्यक्ष राणा थारू परिषद), राजवीर सिंह राणा सरंकचक ,वास्तव जी, सचिव मनोज जी, प्रवक्ता दुष्यंत जी, उपाध्यक्ष पवन सिंह, घनश्याम जी, कमल दीप जी, मनोज सिंह राणा, रामकिशोर सिंह राणा, मलकीत जी, श्रीमती अनीता राणा समेत कई पदाधिकारी, सदस्य और अतिथि उपस्थित रहे।
समिति द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह ने राणा समाज के मेधावी छात्रों के उत्साह को और बढ़ाया और समाज सेवा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। कार्यक्रम की भव्यता और आयोजन की सफलता ने समाज के सभी सदस्यों में गर्व और प्रेरणा का संचार किया।