हे ईश्वर, है आप शक्तिशाली

हे ईश्वर, है आप शक्तिशाली

हे ईश्वर, है आप शक्तिशाली ,
आप ही है महाबलशाली ।
मैं तुच्छ तेरे सामने,
पर तुझ पर अटल अभिलाषी।।

जब तक आप साथ मेरे,
करता रहेगा सुधार,
लोग भले न सके समझ 
तूने सदा दिया संग, करूं आभार।।

चाहे अंधकार हो या प्रकाश,
सदा""नवीन "को दी नवीनता।
सक्षमता की दी सौगात,
और दी विनम्रता,मधुरता।


प्रभु, बार-बार आभार तेरा 
महानता भले न देना।
दुनिया में बढ़ने का साहस,
आगे सवरने का हौंसला देना।।

भीड़ में न खो जाऊं कहीं
सुक्छम प्रकाश मुझे बनाना 
समाज में कुछ ऐसा करूं 
अपने चरणों में मुझे बिठाना।।

हे ईश्वर, तू शक्तिशाली है,
तू ही महाबलशाली रहे,
तेरी शरण में ""नवीन ""रहे सदा,
तेरे आशीर्वाद से जीवन भाग्यशाली रहे।।
:नवीन सिंह राणा 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

तराई की आत्मकथा और राणा थारू समाज

राणा थारु परिषद: एक गौरवशाली यात्रा

राणा थारू समाज: तराई की धरोहर और विलुप्त होती संस्कृति