अग्नि पीड़ित राणा थारू परिवार की राणा थारू युवा मंच ने की आर्थिक सहायता Published by Naveen Singh Rana

अग्नि पीड़ित राणा थारू परिवार की राणा थारू युवा मंच ने की आर्थिक सहायता 
Published by Naveen Singh Rana 
......................................................................
राणा थारु युवा जागृति समिति के आजीवन सदस्य व्हाट्सएप ग्रुप में एक सूचना  प्रसारित हुई जिसमें एक परिवार के आगजनी से पीड़ित होने की फोटोग्राफ्स थे। यह घटना ग्राम मगर सड़ा सितारगंज के राणा थारू समाज से एक निर्धन किसान के घर पर हुईं जिसमे उसका पूरा घर जल कर खाक हो गया ।
और जो भी जरूरत की चीजे थीं वे भी जलकर खाक हो गई। किसी ने ग्रुप के माध्यम से राणा थारू युवा जागृति समिति से मदद की गुहार लगाई, जिसे मंच ने शीघ्र ही तुरंत। कार्यवाही करते हुए उस स्थान कानिरीक्षण किया वा पीड़ित परिवार को जो सम्भव होगा आर्थिक मदद देने काभरोसा जताया। और अपने सभी सदस्यों से सहयोग हेतु निवेदन किया जिसे मंच समर्थ सदस्यों ने अपने कदम सहयोग हेतु बढ़ाए। 
वा शीघ्र ही 11000 रुपए की धनराशि मंच केकोष में जमा कर दी जिसेमंच के सदस्यों ने चेक के माध्यम से पीड़ित परिवार को सौंप दिया। पीड़ित परिवार ने राणा थारु युवा मंच के इस पुनीत कार्य हेतु हार्दिक धन्यवाद दिया राणा थारू युवा मंच समय-समय पर इस तरह के मानवता पूर्णकार्य करता रहता है। जिस हेतु राणा थारू युवा मंच के अजीवन सदस्य बधाई के पात्र हैं। इस सहयोग के लिए राणा थारू युवा मंच द्वारा जो मुहिम चलाई गई थीजो इस प्रकार है 

 *मानवता की ओर एक कदम :एक सहयोग* "** 
जैसा कि पीड़ित परिवार से ईसांत सिंह राणा ग्राम मगर सड़ा होली परंपरा से जुडे ढोल बजाने की लोक कला में पारंगत है जिसे समय समय पर विभिन्न मंचों से उत्साहवर्धन हेतु फूल मालाओं से सम्मानित भी किया गया है लेकिन दुर्भाग्य बस गत दिनों अज्ञात कारणों से उसके घर में आग लग जाने के कारण सभी आवश्यक वस्तुएं जलकर खाक हो गई, जिस हेतु मानवता के खातिर आपका सहयोग प्रार्थनीय है। और हमे यह राशि प्राप्त हुईं 
💐💐💐💐💐💐💐💐
1: अनुज सिंह राणा ₹1000    
2:श्री..........सिंह राणा बरेली ₹1100 (गुप्त दान)
3:श्री राम किशोर  राणा ₹1000
4:श्रीमती पुष्पा राणा ₹1001
5:श्री राधेश्याम सिंह राणा ₹1000
6:श्री हरीश सिंह राणा ₹1000
7:श्री सुरेश सिंह राणा ₹500
8:श्री आनंद सिंह राणा ₹501
9: श्रीमती सुनीता राणा ₹1000
10:श्री ब्रह्मपाल सिंह राणा ₹500
11:श्री घनश्याम सिंह राणा ₹1000 रु 

राणा थारू युवा मंचअपने इन सम्मानित सदस्य जनों का हार्दिक आभार व्यक्त करता है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राणा एकता मंच बरेली द्वारा अयोजित वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप सिंह जयंती कार्यक्रम published by Naveen Singh Rana

**"मेहनत और सफलता की यात्रा: हंसवाहिनी कोचिंग की कहानी"**

राणा समाज और उनकी उच्च संस्कृति written by shrimati pushpa Rana