एकलव्य आवासीय विद्यालय में राणा थारू युवा मंच ने कराई वाटर कूलर की व्यवस्था published by Naveen Singh Rana

एकलव्य आवासीय विद्यालय में 
राणा थारू युवा मंच ने कराई वाटर कूलर की व्यवस्था
published by Naveen Singh Rana 
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
आप सभी को अवगत कराया जाता है कि एकलव्य आवासीय विद्यालय मे इन दिनों पीने के पानी की बहुत अधिक किल्लत होने से एकलव्य विद्यालय के प्रिंसिपल ने यह समस्या राणा थारू युवा मंच के संरक्षक श्री राजवीर सिंह जी को बताई। जिसे संरक्षक महोदय ने मंच के अध्यक्ष महोदय को अवगत कराया। अध्यक्ष महोदय नेशीघ्र ही विद्यालय मे व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और विद्यालय के प्रिंसिपल को इस समस्या का समाधान जल्दी ही करने का आश्वासन दिया। और उसी दिन नगर पालिका के सभासद मुकेश ओली जी के माध्यम से विद्यालय में वाटर कूलर की व्यवस्था करा दी। 

जिसे राणा। थारू युवा मंचके अध्यक्ष  वा उनकी टीम ने विद्यालय प्रशासन को वाटर कूलर हस्तगत कर दिया।विद्यालय प्रशासन वा बच्चों ने इस कार्य हेतु राणा थारू युवा मंच का धन्यवाद किया। इस अवसर पर अध्यक्ष दिल्लू सिंह, सचिव मनोज सिंह, दुष्यंत सिंह, मलकीत सिंह , मनोज सिंह उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*भावुक अपील –राणा थारू समाज के एक बच्चे की आंखों की रोशनी बचाइए* 🙏🖋️By Naveen Singh Rana #Rana Tharu #help #support #Rana Tharu yuva jagrti samiti #Rana Tharu parisad #

तराई की आत्मकथा और राणा थारू समाज

राणा थारु परिषद: एक गौरवशाली यात्रा