राणा एकता मंच बरेली द्वारा अयोजित वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप सिंह जयंती कार्यक्रम published by Naveen Singh Rana
राणा एकता मंच बरेली द्वारा अयोजित वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप सिंह जयंती कार्यक्रम : परिचय, उद्देश्य और लक्ष्य
नवीन सिंह राणा द्वारा संपादित
9 मई 2024 को वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप सिंह जयंती के अवसर पर हमारे राणा समाज के कर्मठ, जुझारू और अति जागरूक बरेली के कर्मचारी साथियों ने बरेली शहर में निवास कर रहे राणा जनों को संगठित करते हुए राणा एकता मंच की नीव रखते हुए बहुत ही बेहतरीन कार्यक्रम वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप जयंती समारोह का आयोजन किया । जिसमे उन्होंने राणा समाज के माननीय विधायक श्री गोपाल सिंह राणा, राणा थारू परिषद के अध्यक्ष श्री दान सिंह राणा, खटीमा विधायक भुवन चंद्र कापरी आदि के साथ साथ राणा थारू युवा मंच के अध्यक्ष श्री उप जी के साथ समस्त पदाधिकारी जनों सचिव मनोज सिंह, पवन सिंह, नवीन सिंह, दुष्यंत सिंह, मनोज सिंह राणा, मलकीत सिंह, सरवन सिंह, सुरजीत सिंह, उपेंद्र सिंह आनंद सिंह इस कार्यक्रम में अथिति स्वरूप आमंत्रित किएगए,जो बहुत ही बेहतरीन कार्यक्रम रहा। 
। अथिति स्वागत 



कार्यक्रम संचालन
दीप प्रज्वलन
श्री सिकन्दर सिंह राणा द्वारा अनुसूचित जनजाति आयोग की अध्यक्षा श्रीमती लीलावती राणा जी का फूल माला से स्वागत अभिनंदन करते हुए
संभाषण
वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप सिंह जयंती के सम्बंध में
अपने विचार रखते हुए नानकमता विधान सभा के विधायक श्री गोपाल सिंह राणा, खटीमा विधायक श्री भुवन चंद्र कापरी वा राणा थारू युवा मंच के अध्यक्ष श्री दिल्लू सिंह राणा जी।
संस्कृतिक कार्यक्रम प्रदर्शन
संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए सांस्कृतिक टीम के सद्स्य
राणा एकता मंच के कार्यक्रम के दौरान राणा थारू युवा जागृति समिति की सदस्यता ग्रहण की, राणा थारू युवा मंच के पदाधिकारियों ने उन सभी साथियों को फूल माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया। जिनमे श्री सिकंदर सिंह राणा, राजेंद्र सिंह राणा, देवेंद्र सिंह राणा, मंजीत सिंह राणा, सुरजन सिंह राणा, सरवन सिंह राणा, योगेश सिंह राणा, योगेंद्र सिंह राणा, विक्की सिंह राणा नैन सिंह राणा जी हमारे साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का निश्चय किया। 
राणा थारू युवा जागृति समिति ने राणा एकता मंच को इस कार्यक्रम हेतु सहयोग राशि भी प्रदान की। आशा है आप सभी साथी राणा थारू युवा जागृति समिति के साथ आगे कदम से कदम मिलाकर राणा समाज के हित में कार्य करने में सहयोग करते रहेंगे।
मंचासीन राणा थारू युवा के पदाधिकारी
राणा थारू युवा मंच वा राणा एकता मंच के पदाधिकारी