एक चर्चा जिसे कोई भी पसंद नही करता.........


साथियों कल को यूपीएससी सिविल सेवा का रिजल्ट घोषित हुआ जिसमे अन्य समाज के प्रतिभावान युवा छाए रहे लेकिन एक भी नाम अपने राणा खटीमा सितारगंज से नही आया, दुःख भी हुआ, कि हम और हमारे समाज के बच्चो को हम ऐसी तालीम, मार्गदर्शन, निर्देशन नही दे पाए कि एक बच्चा भी हमारे राणा समाज से नही निकल पाया। और एक लिस्ट हमारे पीसीएस अधिकारी श्री कुलदीप सिंह राणा जी ने शेयर की 

ST  समाज के सभी नव नियुक्त आईएएस भाईयों को बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं*

योगेश कुमार मीणा रैंक 66
विनोद कुमार मीना रैंक 135
दीपक मीना रैंक 283
महेंद्र कुमार मीना रैंक 491
शुभम मीना रैंक 621
रवि मीना रैंक 625 
योगेन्द्र मीना 647
शुभम मीना 663
विकास कुमार मीना 672
महकता मीना 689
लेखराज मीना 736
पूजा मीना 788
विनोद कुमार मीना 798
अभिषेक मीना 876
राकेश मीना 880
सिमरन 889
साहिल 892
केसरापु 899
अमित मीना 903
अनूप मीना 909
सतपाल मीना 920
प्रेम सिंह मीना 929
ऋतु मीना 930
रामनरेश मीना 933
मांशी आर मीना 946
दीपक कुमार मीना 950
संदीप कुमार मीना 952
अभिषेक मीना 961
लक्षण मीना 983
कुलदीप मीना 998
हार्दिक मीना 1000
सभी को यूपीएससी क्लियर करने की बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं 👌👌👌👌

बहुत सारे लोगों ने बधाई प्रेषित की 

जिसे पढ़कर मैंने एक सन्देश प्रसारित किया 
हम सभी बस दूसरे समाज के लोगों के किस्से पढ़ते रहेंगे,वे निकलते रहेंगे और हम उनको बधाई देते रहेंगे। क्योंकि हम सभी विशाल ह्रदय से पूर्ण वसुधैव कुटुंबकम् रास्ते पर आगे चलने वाले हैं और यह सोच कर खुश हो जाते हैं कि कुछ मीना निकले हैं वे एसटी से है और हम भी एसटी है तो हमे गर्व है कि अपना एसटी भाई निकला। कोइ uttrakhund से निकलता है तो हम सभी विशाल ह्रदय इसलिए प्रसन्न होता है कि जो भी निकला हो है तो अपने प्रदेश का बेटा या बेटी।
कोइ भले ही हमे सम्मान न दे लेकिन उदार हृदय से परिपूर्ण हम सभी को समान सम्मान देते रहेंगे।
गुस्ताखी माफ़ 🙏🙏
इस सन्देश को प्रसारित करने का मेरा उद्देश्य यह नही था कि मैं किसी की भावनाओ को दुख पहुचाऊं, मैं तो सिर्फ़ इस मुद्दे पर एक साफ सुथरी चर्चा करवाना चाहता था लेकिन एक सन्देश कुछ इस तरह से आता है 
"
आदरणीय सर मैंने सिविल परीक्षा क्यों नहीं पास की या अपने सिविल परीक्षा क्यों नहीं पास की हम लोग दूसरों की कमियां तो ढूंढ लेते हैं पर हमें खुद मालूम नहीं होता है कि हमें क्या करना है समाज को तो छोड़ो क्या इस ग्रुप में कितने सज्जन लोग हैं जो अपने बच्चों की सिविल की तैयारी कर रहे हैं इसका निर्णय अभी हो जाएगा💐💐"
मुझे ऐसा लगा शायद उपरोक्त भाई साहब की भावनाएं आहत हुई है, मैं इसे समझ नही पाया कि यह मेरे लिए था या किसी और के लिए।
तभी एक और सन्देश आता है 
"
इसका कारण ये है गुरूजी पहला खुद पर भरोसा नहीं दूसरा रिस्क नहीं तीसरा माहौल नहीं
पहला =कभी कोई भी कम्पटीशन आया तो हमनें ये सोचा ही नहीं की हम इसे क्रैक कर सकते हैं इसका सीधा संबंध हमारी परवरिश से है क्योकि हमारे पूर्वज खाने पीने वाले ठहरे । उन्होंने कभी अपनी लीग बदली नहीं जो बुजुर्ग करते आये आज भी वही हो रहा है । क्योंकि उनका नारा था पढ़ऐगो लिखैगो तो करैगो का
हर ना जोतैगो तो खायगो का
दूसरा = कभी हमने बुजुर्गो की बात टालने की कोशिश नहीं की ये कभी नहीं सोचा की समय बदल रहा है तो कुछ नया करें आज भी हम उनके बनाये उसूलों पर चल रहे हैं ये तो कुछ समाज के लोगों नें नौकरियों की तरफ रुख कर लिया वरना जितने विकसित हम आज हैं शायद ना होते क्योंकि मैंने सुना है हमारे समाज में बहुत ऐसे लोग हैं जिन्होंने अपनी जमींदारी की वजह से अच्छे पद छोड़े हैं
तीसरा =सबको पता है upsc के लिए पढ़ाई में कितना डेडीकेशन चाहिए सब पेरेंट्स चाहते हैं हमारा बच्चा अच्छा पढ़े अच्छी नौकरी करे मगर वो अपनी जिम्मेदारी भूल गए उन्होंने ये सोचा हम पैसे खर्च कर रहे हैं तो सब हो जायेगा मगर उन्होंने ये पूछा आज क्या पढ़ा और आज जो पढ़ा वो सही भी है या नहीं"

इसमें कुछ मेरे टिप्पणी का जबाव था मैं इससे सहमत था यह एक सकारात्मक सोच की टिप्पणी का जवाब था।

हमारे इएक सम्मानित जन ने कुछ इस तरह से सन्देश प्रसारित किया "अधिकांश व्यक्ति इसलिए असफल नहीं होते हैं कि उनमें बुद्धिमता एवं योग्यता की कमी है,परंतु असफल इसलिए होते हैं कि उनमें इच्छा,निर्देशन, समर्पण व अनुशासन का अभाव होता है।"
यह जबाव अति सटीक तरीके से दिया गया था जिस पर विचार किया जाना चाहिए।ST में नौकरी निकाल नहीं पा रहें क्योंकि राणा जी बहुत से कार्यों में व्यस्थ हैं बाकी अब ड्रग्स की ओर समाज के बच्चें अग्रसर हैं

कुछ लोग इस तरह से भी विचार कर रहे हैं 
     बाकी नौकरी पेशा साथी अपना हित साधे हुए हैं। धन्य है अपना समाज ऐसी विभिद्ता हमारे समाज मे ही है।

वाकई में हमे इस तरह की सकारात्मक सोच वाली चर्चाएं करती रहनी चाहिए।
आपको क्या लगता है अपने विचार कमेंट बॉक्स में जाकर कॉमेंट कर दे सकते है।

राणा थारू युवा जागृति समिति आप सभी पाठकों का हार्दिक स्वागत अभिनंदन करती है। आशा है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयेगी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राणा एकता मंच बरेली द्वारा अयोजित वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप सिंह जयंती कार्यक्रम published by Naveen Singh Rana

**"मेहनत और सफलता की यात्रा: हंसवाहिनी कोचिंग की कहानी"**

राणा समाज और उनकी उच्च संस्कृति written by shrimati pushpa Rana