जेपी राणा की क्रांतिकारी कविता

वक़्त बिताने को हैं सब पड़े यहाँ
लिखते हैं ये दर्शाने को हैं सबसे बड़े यहाँ
कोरे कागज पर कलम चलाते हैं
उपस्थिति अपनी बस लिखने में दर्शाते हैं
अगर कहा है तो करना पड़ता है
कर्तव्य पथ पर पहले खुद बढ़ना पड़ता है
इतिहास तो पढ़ा है हम सबने
के हक के लिए खुद लड़ना पड़ता है
जंग भीड़ से नहीं हौसलों से जीती जाती है
तभी तो एक सवा लाख पर भारी है
हम तो हैं 130 हमारी क्या तैयारी है
अच्छी बातें तो सभी कर लेते हैं
उसे धरातल पर भी तो उतारे कोई
हम बिना कढ़े बर्धा है हिम्मत है तो आगे बढ़ सही से नाथ समारै कोई
सबको पता है की समय की क्या दरकार है 
अब आगे क्या लिखू बाकि सब समझदार हैं

रचनाकार 
श्री जय प्रकाश सिंह राणा 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*भावुक अपील –राणा थारू समाज के एक बच्चे की आंखों की रोशनी बचाइए* 🙏🖋️By Naveen Singh Rana #Rana Tharu #help #support #Rana Tharu yuva jagrti samiti #Rana Tharu parisad #

तराई की आत्मकथा और राणा थारू समाज

राणा थारु परिषद: एक गौरवशाली यात्रा