होली मिलन कार्यक्रम 2024 समीक्षा रिर्पोट

श्री सुरजीत सिंह राणा प्रवक्ता राधे हरी इंटर कॉलेज टनकपुर लेफ्टिनेंट एनसीसी हमारे समाज के कुशल, कर्मठ, साहसी एवम समाजिक सेवा में तत्पर बुद्धि जीवी है, आप राणा थारू युवा जागृति समिति में प्रवक्ता पद का दायित्व संभाल रहे हैं। आपके द्वारा होली मिलन कार्यक्रम 2024 की समीक्षा रिर्पोट बहुत ही बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत की गई है इसके लिए आप बधाई के पात्र हैं।


समीक्षा रिर्पोट
दिनांक 24 मार्च 2024 को पार्वती मंडप कंजाबाग  खटीमा ,उधम सिंह नगर ,उत्तराखंड ,में राणा जागृति समिति खटीमा द्वारा होली महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया I  होली महोत्सव में ताइक्वांडो में नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट हमारे समाज का प्रतिभावान बालक निश्चित सिंह राणा ने अपने प्रदर्शन से सब का मन मोह लिया I  
 महोत्सव में ऊंची महुआत, ग्राम Bhood  की  होली टीमों के द्वारा भगवान कृष्ण ,माता पार्वती के मीठे-मीठे गीतों का गायन किया गया और सभी उपस्थित सदस्य , पदाधिकारी ,जन समूह ने आपस में अबीर गुलाल और फूलों की होली खेल कर होलिका माता तथा  भक्त प्रहलाद से प्रार्थना है कि हमारा समाज दिनों दिन तरक्की करें, शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़े ,चौमुखी विकास हो और  खुशहाली हो I इस अवसर पर उपस्थित अतिथि श्रीमती पुष्पा राणा बैंक प्रबंधक केनरा बैंक लखनऊ  श्री प्रसन्ना सिंह राणा, उत्तर प्रदेश सेतु निगम ट्रस्टी एवं सेक्रेटरी ग्रेच्युटी फंड लखनऊ ,पूर्व ब्लाक प्रमुख सितारगंज श्री भुवन सिंह राणा ,श्रीमान रमेश राणा उद्यान निरीक्षक ,उद्यान विभाग पीलीभीत श्रीमान राम रस सिंह राणा ग्राम सुनकड़ी ,नानकमत्ता , मदन सिंह राणा,अध्यक्ष राणा युवा जागृति समिति खटीमा राजवीर सिंह राणा ,श्रीमान सोवरन सिंह राणा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय diyori, सितारगंज, डील्लू सिंह राणा संस्कृति प्रमुख ,श्री मलकीत सिंह, श्री राम किशोर सिंह राणा, सुरजीत सिंह राणा ,नवीन सिंह राणा ,वास्तव सिंह राणा ,पवन सिंह राणा, दुष्यंत सिंह राणा ,पवन सिंह राणा रुद्रपुर, मनोज सिंह राणा ,  घनश्याम सिंह राणा, उपेंद्र सिंह राणा मनोज सिंह राणा चारूबेटा तथा आनंद सिंह राणा आदि मौजूद रहे I 🙏🙏🙏🙏🙏💐💐💐💐💐
द्वारा
श्री सुरजीत सिंह राणा जी
प्रवक्ता राधे हरि इंटर कालेज टनकपुर

आशा है रिर्पोट पढ़कर आप सभी ने होली मिलन कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर ली होगी धन्यवाद
होली मिलन कार्यक्रम 2024 के बारे में जानने के लिए नीचे लिखे लिंक पर क्लिक करें होली मिलन कार्यक्रम 2024

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राणा एकता मंच बरेली द्वारा अयोजित वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप सिंह जयंती कार्यक्रम published by Naveen Singh Rana

**"मेहनत और सफलता की यात्रा: हंसवाहिनी कोचिंग की कहानी"**

राणा समाज और उनकी उच्च संस्कृति written by shrimati pushpa Rana