होली मिलन कार्यक्रम 2024 सर्वे परिणाम
राणा थारू युवा जागृति समिति द्वारा आयोजित होने वाले होली मिलन कार्यक्रम हेतु एक सर्वे का आयोजन किया गया जिसमे निम्न सद्स्यों ने प्रतिभाग किया और अपने निम्न विचार गूगल फॉर्म के माध्यम से दिए।
Vastav singh
Anuj rana
पवन सिंह
Pushpa Rana
G.S. Rana
Binod Singh Rana
Ajit kumar
आपका व्यवसाय
सरकारी कर्मचारी
प्राइवेट कर्मचारी
किसान
व्यापारी
अन्य
8.3%
8.3%
8.3%
75%
सरकारी कर्मचारी 9
प्राइवेट कर्मचारी 1
किसान 0
व्यापारी 1
अन्य 1
होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया जाना चाहिए?
आयोजित किया
जाना चाहिए।
आयोजित नही किया
जाना चाहिए। 100%
आयोजित किया जाना चाहिए। 12
आयोजित नही किया जाना चाहिए। 0
यदिहोली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया जाना चाहिए तो क्यों?
समाज में मिलन, परम्परा को जीवन्त रखने के लिए
होली मिलन कार्यक्रम से हमारी एकता प्रदर्शित होती है
विरासत को जिंदा रखने के लिए
Holi Ke Din Dil Mil Jaate Hain, Bichhade Yaar sab mil Jaate Hain
हां संस्कृति के संरक्षण हेतु
For celebration
अपनी धरोहर और अपने समाज को जोड़ने एवं समाज को अपनी संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु
उपरोक्त उद्देश्य
इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी से पहचान होती है और कोई भी कार्यक्रम को करने के लिए बल मिलता है
इस कार्यक्रम के माध्यम से हम अपनी संस्कृति के प्रति युवाओं को प्रोत्साहित कर सकते हैं।
होली बुराई पर अच्छाई की जीत का भी प्रतीक है और यह एक ऐसा अवसर है जब लोग द्वेष और नकारात्मक ऊर्जा को त्यागकर नए सिरे से शुरुआत करते हैं। इस पवित्र अवसर पर, ऐसा कहा जाता है कि जब लोग एक-दूसरे पर रंग लगाते हैं और टूटे हुए रिश्तों को जोड़ते हैं तो प्यार पनपता है।
होली मिलन कार्यक्रम के क्याउद्देश्य होने चाहिए?
समाज को नई दिशा देने हेतु
ज्यादा से ज्यादा समाज के लोगों को जोड़ने का प्रयास होना चाहिए
सभी सदस्यों और गांव के व्यक्तियों से ज्यादा से ज्यादा संपर्क हो सके
अपनी संस्कृति को बचाए रखने के लिए होली मिलन कार्यक्रम होना चाहिए.
अपनी सभ्यता अपना विस्तार
सभी बुद्धि जीवी पढ़े लिखे लोगों का मिलकर समाज हित की रणनीति की तैयारी ।
Sabhi ko apas me milkar Holi celebrate karna or future ke bare me charcha
अपने पर्व त्योहार अपने समाज का उत्थान समावेश और अपनी धरोहर को रूप देने के.....
जी हां,हर कार्य सोद्देश्य ही होना चाहिए। समिति का नाम "जागृति समिति" ही उसके उद्देश्य को रेखांकित कर रहा है । तथापि मैं महसूस करती हूं कि कुछ और सुधार और बेहतर करने की आवश्यकता है। प्रथम तो अपनी जड़ों से जुड़ना, अपनी विशिष्ट सभ्यता एवं संस्कृति का संरक्षण बनाये रखते हुए उन्नति की ओर अग्रसर होना है।अपनी संस्कृति के महत्व के प्रति युवा पीढ़ी को जागरूक करते हुए जागरूक बनाना है ताकि उनमें गहरे संस्कार रोपित किए जा सकें,ताकि वे मतिभ्रमित होने से बचें और अनर्गल बातों से बच सकें। होली हमारे समाज में एक ऐसा उत्साह पूर्ण पर्व है जिसमें बूढ़े, बच्चे और जवान सभी उत्साह पूर्वक मनाते आ रहे हैं। परन्तु इसका प्रस्तुतीकरण सांस्कृतिक न होकर, शोरगुल वाला रह गया है।इस पर विशेष ध्यान दिया जाना है।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य
विभिन्न कार्यक्रमों में समाज के उत्थान हेतु कोई न कोई संदेश अवश्य होना चाहिए!
आज जाति और धर्म के नाम पर भेदभाव व गैरबराबरी का दर्जा देने की बहुत घटनाएं हो रही हैं. ऐसे में अगर होली मिलन के बहाने सभी लोग जाति व धर्म के भेदभाव को छोड़ कर होली मिलन समारोह में हिस्सा लें तो भेदभाव कम होगा. सही माने में हर त्योहार का यही उद्देश्य होता है. होली की खासीयत है कि रंग लगा कर, भेदभाव मिटा कर आपस में गले लगने का संदेश दिया जाए.
राणा थारू युवा जागृति समिति द्वारा अयोजित होली मिलन कार्यक्रम को आप कैसे आंकना चाहेंगे
Value Count
1 2
2 1
3 0
4 0
5 0
6 0
7 1
8 1
9 0
10 7
राणा थारू युवा जागृति समिति के पदाधिकारियो की कार्यशैली को कोन सा अंक देना चाहेंगे?
Value Count
1 3
2 0
3 2
4 1
5 6
यदि आप राणा थारू युवा जागृति समिति के किसी सद्स्य की कार्यशैली से प्रभावित हैं तो बताइए क्यों?
परदर्शिता
आपके द्वारा विधिवत तरीके से हर चीज को संरक्षित करने का प्रयास किया जाता है
उन्होंने अपना समय देकर इस समिति को आगे बढ़ाया है
sarkari naukri chhote bacche fir v manoj rana sangathan mantri ji hamesha active rehte hain sabhi sadasyon ko motivate karte rehte hain,,, karyakarini update karte hue inko samiti ka president banaana chahiye.
हाँ
प्रश्न बहुत जटिल है। किसी व्यक्ति विशेष का नाम लेना उचित नहीं समिति में सभी मेंबर्स कर्मठ एवं जुझारू हैं
Can do better
आओ मिलकर करे कुछ नया समय की ओर
सभी पदाधिकारियों का योगदान अपनी प्रदत भूमिका में सराहनीय है।
सभी सदस्यों की कार्यशैली उत्तम है
पुष्पा मैम से क्योंकि वह समाज की पहली महिला लगी समाज के लिए बहुत कुछ करना चाह रही हैं।
Puspa rana, Because she talks logically about social issues
Untitled Section
राणा थारू युवा जागृति समिति द्वारा अयोजित किए जाने वाले अन्य कार्यक्रम जैसे मेधावी छात्र छात्रा सम्मान समारोह को आप कितने अंक देना पसंद करेंगें?
Value Count
1 3
2 0
3 0
4 3
5 6
राणा थारू युवा जागृति समिति के भविष्य को लेकर आप क्या सोचते हैं?
एक दिन राणा थारू युवा जागृति समिति उच्च शिखर पर पहुंच जायेगी।
समिति का भविष्य उज्जवल है, क्योंकि समिति से जुड़े हुए हर पदाधिकारी यदि अपनी जिम्मेदारी से तथा ईमानदारी से कार्य करते हैं I तो समिति का भविष्य उज्जवल होगा
राणाधर युवा जागृति समिति कल भविष्य बहुत उज्जवल है इस समिति के लिए तन मन धन और समय देंगे और समिति को आगे लेकर जाएंगे
मुख्य कार्यकारिणी को समय के हिसाब से समय-समय पर परिवर्तन करना चाहिए, जिन लोगों ने शुरुआत में तन मन धन से जो सहयोग किया था, उनसे किसी भी माध्यम से संपर्क बनाए रखना चाहिए, हर रविवार मीटिंग में फोन के माध्यम से किसी 5 सदस्यों को बुलाकर वार्ता करनी चाहिए.ऐसा करने से समिति के साथ बढ़ती रहेगी,
समाज का विकास
Samiti bahut aage jayegi
Can do better
हम सब मिलकर अपने थारू समाज को अपनी एक नयी पहचान बनाना
उज्जवल होगा
ऐसे ही इस समिति के सदस्य कार्य करते रहेंगे तो हमारा समाज और समाज के लोग जरूर जागरूक रहेंगे
और बडा़ संगठन बनना चाहिए।
राजनैतिक समर्थन की आवश्यकता है जिससे समिति को धन और बल प्राप्त होगा।
यदि आप राणा थारू युवा जागृति समिति के आजीवन सदस्य हैं तो आपसमिति से क्या आशा रखते हैं
समाज में निरंतर सुधार होने चाहिएं
हां समिति के द्वारा समाज के उत्थान के लिए शैक्षिक कार्यक्रम को मुख्य रूप से संपादित करना चाहिए
आज जीवन सदस्य अपना योगदान देते रहें
थारू युवा जागृति समिति यदि युवाओं को नहीं जोड़ती है तो युवा जागृति नहीं रहेगी, राणा थारु जागृति समिति रहेगी, थारू समाज के युवाओं को जो नशे में डूब गए हैं, उन्हें बाहर निकालने के लिए थारू समाज के अपने हर कोने में कुछ नए आयाम ढूंढ कर देने होंगे, जैसे खेलकूद की ट्रेनिंग,संस्कृति संबंधित संगीत ट्रेनिंग,सरकारी नौकरी तैयारी हेतु फोर्स ट्रेनिंग सेंटर,सरकारी नौकरी कंपटीशन हेतु कोचिंग सेंटर.
समाज का उत्थान समाज का विकास
Sabhi ki sahbhagita
Excellent work
हम सब मिलकर अपने थारू समाज को जोड़ने और अपनी धरोहर को आगे नयी सोच के साथ आगे बड़ाना और विकास की अग्रसर करना
आशा नहीं सहयोग करना ही उद्देश्य है।
समिति ऐसे ही कार्य करती रहे
संगठन मजबूत बनाने के
लिए संगठन को अपनी स्वयं की कुछ आय के साधन तलाशने/ करने होंगे
राणा थारू समाज शिक्षित हो जिससे उसका समागीर्ण विकास हो वह अपने अधिकारों को समझ सके।
आशा करते हैं आपके द्वारा दिए गए सुझावों से समिति को आगामी निर्णय लेने में सहायता मिलेगी।
संकलन कर्ता
नवीन सिंह राणा
सद्स्य राणा थारू युवा जागृति समिति