होली मिलन कार्यक्रम 2024नवीन सिंह द्वारा
होली मिलन कार्यक्रम
स्थान
राणा थारू युवा जागृति समिति कार्यालय
पार्वती मंडप कंजाबाग
दिनांक
24 मार्च 2024
प्रवेश समय
प्रातः 10 बजे से
कार्यक्रम रूपरेखा
दीप प्रज्वलन:10: 30 बजे से
सामान्य परिचय, राणा थारू युवा जागृति समिति,
सद्स्य, कार्य, उद्देस्य, अगामी योजनाएं
10:40 बजे से 11 बजे तक
होली टीमों द्वारा प्रदर्शन
11: बजे से 2:00 बजे तक
निशित सिंह राणा पुत्र श्री रमेश सिंह राणा ग्राम सुनखरी
खिलाडी ताईक्वांडो( उम्र 11वर्ष ) सब जूनियर वर्ग नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट
को प्रोत्साहित करने हेतु माल्यार्पण वा प्रर्दशन
12 बजे से 12:15 बजे तक
होली मिलन,रंग गुलाल, जलपान
2 बजे से 2:45 बजे तक
कार्यक्रम की समाप्ति
प्रतिभाग करने वाली होरी टीमों को
राणा थारू युवा जागृति समिति द्वारा सहर्ष भेंट
सांय 3 : 00 बजे
होली मिलन कार्यक्रम 2024 में राणा थारू युवा जागृति समिति आप
सभी को सादर आमंत्रित करती है धन्यवाद।
आयोजक एवम निवेदक: राणा थारू युवा जागृति समिति के सभी
पदाधिकारी एवम सामान्य आजीवन सदस्य।
संकलन कर्ता
नवीन सिंह राणा