वीरता सम्मान समारोह 2020

वीरता पुलिस पदक से सम्मानित एसएसबी के जवान का सम्मान राणा थारू युवा जागृति समिति के सदस्यों ने उसके घर जाकर सम्मानित किया 

वीरता पुलिस पद से सम्मानित एसएसबी के जवान का राणा थारु युवा मंच के पदाधिकारियों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। एसएसबी के जवान ने झारखंड में दो नक्सलियों को मुठभेढ़ में मार गिराया था। जवान को...

वीरता पुलिस पदक से सम्मानित एसएसबी के जवान का सम्मान



वीरता पुलिस पद से सम्मानित एसएसबी के जवान का राणा थारु युवा मंच के पदाधिकारियों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। एसएसबी के जवान ने झारखंड में दो नक्सलियों को मुठभेढ़ में मार गिराया था। जवान को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों वीरता पुलिस पदक सौंपा गया।खटीमा के गुदमी गांव निवासी गणेश राणा 35 वीं बटालियन एसएसबी झारखंड में तैनात हैं। इस दौरान नक्सलियों में हुए मुठभेढ़ में उन्होंने दो नक्सलियों को मार गिराया। गणेश के अदम्य साहस के लिए वीरता पुलिस पदक (गैलेंट्री मेडल) दिया गया है।










इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राणा एकता मंच बरेली द्वारा अयोजित वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप सिंह जयंती कार्यक्रम published by Naveen Singh Rana

**"मेहनत और सफलता की यात्रा: हंसवाहिनी कोचिंग की कहानी"**

राणा समाज और उनकी उच्च संस्कृति written by shrimati pushpa Rana