श्री लबरू सिंह राणा: एक प्रेरणादायक जीवन
श्री लबरू सिंह राणा: एक प्रेरणादायक जीवन ,(श्री सुरजीत सिंह राणा प्रवक्ता राधेहररि इंटर कॉलेज टनकपुर,श्री नरेंद्र सिंह राणा प्रवक्ता एवम श्री नवीन सिंह राणा अध्यापक द्वारा विभिन्न स्रोत से सामूहिक रूप से जानकारी एकत्र की गई) Written & Published by Naveen Singh Rana सामान्य परिचय **नाम:** श्री लबरू सिंह राणा **पिता का नाम:** स्वर्गीय बृजलाल सिंह राणा **माता का नाम:** स्वर्गीय लीलावती देवी **पता:** ग्राम व पोस्ट- भूडाकिशनी, ब्लॉक- खटीमा, जिला- ऊधम सिंह नगर **जन्म तिथि:** 06.06.1957 **शिक्षा:** इंटरमीडिएट, स्नातक , बीटीसी --- प्रारंभिक जीवन और शिक्षा श्री लबरू सिंह राणा जी का जन्म 6 जून 1957 को उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के एक छोटे से गाँव भूडाकिशनी में हुआ था। उनकी प्रारंभिक शिक्षा गाँव के ही स्कूल में हुई, उसके बाद उन्होंने इंटरमीडिएट तक की शिक्षा प्राप्त की। शिक्षा के प्रति उनकी रुचि और समाज सेवा के प्रति समर्पण ने उन्हें स्नातक की पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। कार्य अन...