राणा एकता मंच बरेली द्वारा अयोजित वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप सिंह जयंती कार्यक्रम published by Naveen Singh Rana
राणा एकता मंच बरेली द्वारा अयोजित वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप सिंह जयंती कार्यक्रम : परिचय, उद्देश्य और लक्ष्य नवीन सिंह राणा द्वारा संपादित 9 मई 2024 को वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप सिंह जयंती के अवसर पर हमारे राणा समाज के कर्मठ, जुझारू और अति जागरूक बरेली के कर्मचारी साथियों ने बरेली शहर में निवास कर रहे राणा जनों को संगठित करते हुए राणा एकता मंच की नीव रखते हुए बहुत ही बेहतरीन कार्यक्रम वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप जयंती समारोह का आयोजन किया । जिसमे उन्होंने राणा समाज के माननीय विधायक श्री गोपाल सिंह राणा, राणा थारू परिषद के अध्यक्ष श्री दान सिंह राणा, खटीमा विधायक भुवन चंद्र कापरी आदि के साथ साथ राणा थारू युवा मंच के अध्यक्ष श्री उप जी के साथ समस्त पदाधिकारी जनों सचिव मनोज सिंह, पवन सिंह, नवीन सिंह, दुष्यंत सिंह, मनोज सिंह राणा, मलकीत सिंह, सरवन सिंह, सुरजीत सिंह, उपेंद्र सिंह आनंद सिंह इस कार्यक्रम में अथिति स्वरूप आमंत्रित किएगए,जो बहुत ही बेहतरीन कार्यक्रम रहा। कार्यक्रम संचाल...