राणा थारु संस्कृति के संरक्षण की ऐतिहासिक पहल धनगढ़ी, कैलाली (नेपाल) में आयोजित राणा थारु कला-संस्कृति सम्मेलन 2025
राणा थारु संस्कृति के संरक्षण की ऐतिहासिक पहल धनगढ़ी, कैलाली (नेपाल) में आयोजित राणा थारु कला-संस्कृति सम्मेलन का विवरण संकलन कर्ता: नवीन सिंह राणा राणा थारु समाज की सांस्कृतिक चेतना और समृद्ध विरासत के संरक्षण एवं विकास हेतु 26 और 27 अप्रैल 2025 को नेपाल के कैलाली ज़िले के धनगढ़ी नगर में एक ऐतिहासिक सम्मेलन एवं अंतरराष्ट्रीय बैठक का आयोजन किया गया। यह आयोजन ‘राणा थारु कला-संस्कृति संरक्षण एवं विकास मंच, नेपाल’ द्वारा संपन्न हुआ, जिसमें भारत और नेपाल दोनों देशों से राणा थारु समुदाय के विद्वानों, संस्कृतिकर्मियों और समाजसेवियों ने भाग लिया। संस्कृति से जुड़े उद्देश्य और आयोजन की गरिमा यह सम्मेलन केवल एक सांस्कृतिक आयोजन नहीं था, बल्कि यह समाज के भाषाई, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पुनर्जागरण की चिरप्रतीक्षित पुकार का उत्तर था। कार्यक्रम का उद्देश्य राणा थारु समाज की भाषा, लोक साहित्य, परंपराओं, त्यौहारों और ऐतिहासिक मूल्यों को एक साझा मंच पर लाकर नई पीढ़ी को उनकी जड़ों से जोड़ना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री नारायण राणा ने की, जो मंच के अध्यक्ष भी हैं। मु...