Holi Milan smaroh 2024 होली मिलन समारोह 2024
होली मिलन समारोह वर्ष 2024 आज दिनांक 24 मार्च 2024 को राणा थारू युवा जागृति समिति संबद्ध राणा थारू युवा मंच द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन मंच कार्यालय पार्वती मंडप कंजाबाग के परिसर में किया गया। कार्यक्रम आरंभ होली कार्यक्रम पूर्व सुनिश्चित रूपरेखा अनुसार नियत समय पर आरंभ हुआ। जिसमे कार्यक्रम का संचालन श्री.. नवीन सिंह राणा एवम दुष्यंत सिंह...... द्वारा निम्न पंक्तियों से श्री गणेश किया गया ये फागुन की बहारे हैं दिलों को खोल देगें हम। ये रंगो का मौसम है, राज सबका खोल देगें हम। बहुत आसान है पहाड़ों से खड़ा होना। तुम बादल बनकर बरसे तो, अबीर गुलाल घोल देगें हम। और इन पंक्तियों के बाद सभी उपस्थित अतिथियों को अबीर गुलाल रंग लगाया ...